पटना (PATNA) NIA कोर्ट सजा के बिंदु पर दोनों पक्षों की बातों को सुनने के बाद सभी नौ आरोपियों को अपना फैसला सुनाएगा.  NIA के विशेष न्यायाधीश गुरुविंदर सिंह मल्होत्रा सजा सुनायेंगे. बताते चले कि 27 अक्टूबर को NIA कोर्ट ने दस में से नौ आरोपियों को दोषी माना था, और एक आरोपी को कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया था. जिन आरोपियों को कोर्ट ने दोषी माना था. उसमें हैदर अली नोमान अंसारी, मो. मुजिबुल्लाह अंसारी, इम्तियाज आलम अहमद हुसैन,मो. फिरोज असलम, इम्तियाज अंसारी,मो. इफ्तिकार आलम,अजहरुद्दीन कुरैशी के नाम शामिल हैं. जबकि फकरुद्दीन को कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया था. सोमवार को इन सभी दोषियों को NIA कोर्ट सजा सुनाएगा. 

गौरतलब है कि 27 अक्टूबर 2013 को पटना गांधी मैदान में हुंकार रैली के दौरान वर्तमान के देश के वर्तमान प्रधानमंत्री, उस वक्त के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी मैदान में मौजूद थे. सिमी आतंकवादी के निशाने पर नरेंद्र मोदी थे. कोर्ट में पेश किए गए सबूतों से स्पष्ट हो गया है कि मानव बम के द्वारा नरेंद्र मोदी को टारगेट किया गया था. हालांकि ट्रायल असफल रहा था.  

रिपोर्ट :  रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )