नालन्दा(NALANDA): नालंदा जिला के बिहार थाना क्षेत्र के पैला पोखर के पास ई-रिक्शा की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के पपर नौसा गांव निवासी राम गुलेल प्रसाद की (28) वर्षीया पत्नी सुनीता कुमारी के रूप में की गई, जो वर्तमान में लहेरी थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले में रहती थी.

घटना के बारे में सहकर्मी नवीन कुमार ने बताया कि वह और सुनीता कुमारी पैला पोखर स्तिथ निजी क्लिनिक में काम करते हैं. शिफ्ट खत्म होने के बाद दोनों अपने घर जाने के लिए क्लिनिक के बाहर निकल रहे थे, तभी सड़क पर तेज रफ्तार से जा रही ई-रिक्शा ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर के बाद वह ई-रिक्शा के नीचे फंस गई और सड़क पर करीब 10 फिट तक घिसटती चली गई. इससे सुनीता कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद ई-रिक्शा का चालक भागने लगा, जिसे आसपास के लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

परिवार की इकलौती कमाऊ सदस्य थी सुनीता

मृतका सुनीता कुमारी अपने पीछे दो बेटी और एक बेटा छोड़ गई. वह घर में इकलौती कमाऊ सदस्य थीं, जो निजी क्लीनिक में रहकर नर्स का काम करते हुए अपने बच्चों का भरण पोषण कर रही थी. पति का दिमागी हालत ठीक नहीं था और वह 8 साल पूर्व ही घर से कहीं निकल गया था, जो अब तक नहीं लौटा है. मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है. नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.