मुंगेर(MUNGER): मुंगेर के हवेली खड़गपुर स्थित झील पर एक प्रेमी जोड़े के साथ बदसलूकी का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. बीते 21 अगस्त को जब एक लड़का और लड़की हवेली खड़गपुर स्थित झील घूमने गए थे. युगल के बीच दो महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बरियारपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी महेश प्रसाद गुप्ता का पुत्र मिथलेश कुमार जबकि लड़की शामपुर थाना क्षेत्र के बनारसी वासा गांव की रहने वाली है. लड़की हवेली खड़गपुर में रहकर पढ़ाई करती है. बीते 21 अगस्त को प्रेमी जोड़ा झील घूमने गए था. लेकिन झील पर पहले से मौजूद छह अज्ञात युवकों ने लड़की और लड़के को एक झाड़ी के पास बैठाकर पूछताछ की. इसके बाद आरोपियों ने गलत आरोप लगाकर पहले लड़के की वहां पड़े पत्थर से उंगली कटवाई और फिर लड़की की मांग भरवा दी.

लड़का और लड़की के परिवार वाले शादी के लिए राजी

वहीं इस मामले में मिथलेश के चाचा किशोर कुमार गुप्ता ने बताया कि मेरा भतीजा 21 अगस्त को झील पर गया था. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तब उसने पूरी बात हम लोगों को बताई. इस मामले में पुलिस ने भी जानकारी ली है. उन्होंने कहा कि भतीजे मिथिलेश ने बताया कि वह एक स्वजातीय लड़की जो बनारसी बासा की रहने वाली है. उसके साथ झील घूमने गए थे वहीं इस तरह की घटना हुई है. दो महीने पहले मेरी दोस्ती उस लड़की से हुई है. इसके बाद हम लोगों ने लड़की वालों से संपर्क कर बुलाया और शादी करने की इच्छा जाहिर की. जिसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने भी इसमें अपनी सहमति जताई है. लेकिन जिस तरह से झील पर हजारों लोग रोज घूमने जाते हैं, अगर इस तरह की घटना होती है तो ये दुर्भाग्यपूर्ण है.