बांका(BANKA): सुईया मुख्य सड़क मार्ग महेशमारा मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह ऑटो एवं बोलेरो में सीधी टक्कर हो गई. इस घटना में ऑटो पर सवार 10 श्रद्धालू जख्मी हो गए. सभी को इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए घायलों को बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सभी घायल लखीसराय जिले के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के खाबा गांव निवासी हैं. घायलों ने बताया कि सभी लोग सुल्तानगंज गंगा घाट से जल लेकर ऑटो पर सवार होकर जलाभिषेक के लिए देवघर जा रहे थे. तभी उक्त घटना घटी है. घायलों में छह महिला, एक बालक और तीन युवक शामिल है. घायलों के नाम रेशम कुमारी पिता राधे महतो,युवक,राजेश कुमार महतो पिता अर्जुन महतो , सीता देवी पति राम जी महतो, जीरा देवी पति विलास महतो ,मीरा देवी पति प्यारे महतो, विमला देवी पति राधे महतो ,चानो देवी पति बैकुंठ महतो , पंकज महतो पिता त्रिभुवन महतो शामिल हैं.
ऑटो और बोलेरो की टक्कर, लखीसराय के दस श्रद्धालु जख्मी

Recent Comments