मोतिहारी(MOTIHARI): एक बड़ी खबर बिहार के मोतिहारी से सामने आई है. जहां बाहुबली पूर्व विधायक राजन तिवारी को यूपी पुलिस ने बिहार पुलिस के सहयोग से नेपाल बॉर्डर के समीप रक्सौल के हरैया ओपी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी  के बाद रक्सौल थाना से ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस उनको यूपी ले गई है. राजन तिवारी पर यूपी पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखा था. आपको 

बताया जाता है कि यूपी का डॉन प्रकाश शुक्ला और राजन तिवारी के साथ चार अपराधियों पर गोरखपुर के कैंट थाना में 15 मई 1998 को  गैंगेस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. उसी मामले में यूपी पुलिस को राजन तिवारी की तलाश थी. इस बीच यूपी पुलिस को सूचना मिली कि राजन तिवारी कुछ दिनों से रक्सौल में रुका हुआ है और शायद नेपाल जाने के प्रयास में है. इस बीच यूपी पुलिस ने  ओपी के सहयोग से राजन तिवारी को गिरफ़्तार कर लिया और यूपी ले गयी. आपको बता दें कि राजन तिवारी के बड़े भाई भी गोविन्द गंज से लोजपा से विधायक रह चुके हैं और फ़िलहाल चिराग के पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष के पद पर हैं. राजन तिवारी भी 2005 में गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक रह चुके हैं.