कटिहार(KATIHAR): अपराध के योजना बनाते  दो अपराधियों को कटिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कटिहार सहायक थाना पुलिस ने टीवी टावर मोहल्ला से इन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों से एक ऑटोमेटिक पिस्टल, 26 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन बरामद किया गया है.  बताया जा रहा है कई लोग मिलकर अपराध की बड़ी वारदात  को अंजाम देने के फिराक में थे. पुलिस ने इस दौरान सहायक थाना क्षेत्र के टीवी टावर के पास से दो अपराधियों को  गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मगर इस दौरान अन्य कई अपराधी फरार हो गए हैं. पुलिस की  माने तो मामला हथियार तस्करी से भी जुड़ा हुआ है. जिस पर जांच की  जा रही  है और अन्य अपराधियों की  गिरफ्तारी के बाद यह मामला साफ हो सकता है. दोनों अपराधी का पहले से अपराधिक रिकॉर्ड भी है .