पटना(PATNA):पटना में कांग्रेस ने आज बड़ा सियासी कदम उठाया है. पूर्व सांसद अली अनवर विधिवत रूप से कांग्रेस में शामिल हो गए.इस मौके पर कांग्रेस महिला की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा और प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी मौजूद रहे.अली अनवर ने नीतीश कुमार और बीजेपी पर तीखे हमले किए. वहीं अलका लांबा ने बिहार में महिला कांग्रेस को मजबूत करने की घोषणा की.
अली अनवर ने नीतीश कुमार पर जमकर बोला हमला
अली अनवर ने कहा कि जब 2017 में नीतीश कुमार एनडीए में शामिल हुए, तब मैंने बगावत कर दी.इन सात सालों में बीजेपी ने भी मुझे अपनी पार्टी में शामिल करने की कोशिश की, लेकिन मैं अपने उसूलों पर कायम रहा. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ली,उन्होंने नीतीश कुमार पर भी जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि जब हम साथ थे, तब उनकी पार्टी के 200 विधायक थे, लेकिन आज सिर्फ 43 रह गए हैं.उन्होंने कहा, "पहले वह इंजन थे, अब वह डब्बा बन गए हैं.
पढें अलका लांबा ने क्या कहा
महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने भी इस मौके पर बिहार में कांग्रेस के मिशन की शुरुआत का ऐलान किया, उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बिहार दौरे के साथ ही कांग्रेस का चुनावी मिशन शुरू हो गया है.बिहार से बीजेपी और जेडीयू को बाहर करने के लिए महिला कांग्रेस पूरी ताकत से जुटेगी. हमने 40 लोकसभा क्षेत्रों में महिला कांग्रेस के अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है और मैं अब बिहार में ही रहूंगी.इसके अलावा, उन्होंने बिहार में महिलाओं की समस्याओं पर जोर देते हुए कहा कि राज्य में सेनेटरी पैड की उपलब्धता बहुत कम है और 70% महिलाएं अब भी कपड़े का उपयोग करती हैं. महिला कांग्रेस बिहार में सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगाने का काम करेगी.
Recent Comments