Patna : बिहार में कांग्रेस पार्टी ने संगठनात्मक फेरबदल करते हुए विधायक राजेश कुमार को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस निर्णय से पहले यह चर्चा थी कि सांसद पप्पू यादव या कन्हैया कुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, लेकिन पार्टी ने राजेश कुमार पर भरोसा जताया है।
हाल ही में, पार्टी ने बिहार के प्रभारी के पद पर भी बदलाव किया था। मोहन प्रकाश की जगह कृष्णा अल्लावरु को बिहार कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया गया है। कृष्णा अल्लावरु की सांगठनिक क्षमता को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है।
इन बदलावों के पीछे आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी की रणनीति है। कांग्रेस आलाकमान चाहता है कि बिहार में पार्टी अपनी खोई हुई जमीन फिर से हासिल करे और आगामी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करे।
इसके अलावा, पटना में कन्हैया कुमार के पोस्टर लगाए जाने से भी राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं। यह संकेत देता है कि पार्टी कन्हैया कुमार को भी महत्वपूर्ण भूमिका में देख रही है।
इन सभी बदलावों और गतिविधियों से स्पष्ट है कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीतियों पर पुनर्विचार कर रही है और संगठन को मजबूत करने के लिए कदम उठा रही है।
Recent Comments