पटना(PATNA):बिहार की राजनीति काफी गरमाई हुई है इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और राजद नेता तेज प्रताप यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. सुत्रों की माने तो आज पटना में ईडी कार्यालय में दोनों नेताओं को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ये पूछताछ लैंड फाॅर जाॅब के मामले में होगी. तेज प्रताप से पूछताछ के लिए ED की ओर से समन भी जारी किया गया है. यह पहली बार होगी जब लैंड फाॅर जाॅब मामले में तेज प्रताप से पूछताछ होगी.

11 मार्च को हुई थी सुनवाई 

इससे पहले मंगलवार 11 मार्च को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में लैंड फाॅर जाॅब केस में सुनवाई हुई थी. जिसमे तेज प्रताप यादव और हेमा यादव सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे थे.

कई सवालों का देना होगा जवाब

जानकारी मिल रही है कि ईडी कार्यालय जाने के लिए तेज प्रताप यादव अपने घर से निकल चुके हैं.आज कई सवालों का सामना तेज प्रताप यादव को करना पड़ेगा.आज राबड़ी देवी के साथ तेज प्रताप यादव की भी क्लास लगेगी.