सहरसा(SAHARSA):सहरसा के पतरघट ओपी क्षेत्र में मां-बेटे के रिश्ते को शर्मशार करनेवाली घटना सामने आई है.जहां गोलमा पूर्वी पंचायत के भागवतपुर गांव में एक कलयुगी पुत्र ने शराब पीने के लिए रुपये नहीं देने पर अपनी ही मां को पीट-पीटकर मार डाला और आनन - फानन में शव को नदी किनारे अंतिम संस्कार भी कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है.
पैसे देने से किया इनकार तो ले ली मां की जान
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि आरोपी चंदन यादव पेशे से ज्योतिषी विद्या में लोगों का हाथ देखने का काम करता है. आरोपी के वृद्ध पिता और नानी ने बताया कि चंदन घर आया और मां से पैसे की मांग करने लगा. वो शराब के लिए ही रूपया मांग रहा था और नशे की हालत में था. जब मां ने मंजूला देवी ने पैसे देने से इनकार करने पर उसने उसकी लाठी डंडा से भरपूर पिटाई कर उसकी जान ले ली.
मामला छुपाने के लिए किया अंतिम संस्कार
वहीं इसके बाद आरोपी ने ईलाज कराने के बहाने अपने दो दोस्त को घर पर चार पहिया वाहन लेकर बुलाया और गांव से बाहर ले जाने के बाद किसी नदी घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया. घटना के बाद से आरोपी पुत्र फरार बताया जाता है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है.
पढ़ें वीडियो वायरल होने पर क्या हुआ
मामले पर हेडक्वाटर डीएसपी एजाज हाफिज मानी ने कहा कि पतरघट ओपी क्षेत्र के भागवतपुर गांव में एक सिरफिरे बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी और शव को आनन फानन में अंतिम संस्कार कर दिया. मामला सामने आने पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, और मामले की जांच की जा रही है.

Recent Comments