भागलपुर (BHAGALPUR) : बढ़ता बजट, बढ़ता बिहार, नयी दिशा, नया दौर, सुशासन से समृद्धि की ओर विषय पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने प्रेस वार्ता कर बजट और बिहार की जनता को दी गयी. सौगात को लेकर कई बिंदुओं पर जानकारी दी. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार पूरी दुनिया में चमक रहा है. पहले के बिहार और नीतीश कुमार के सुशासन के बिहार में काफी अंतर है. साथ ही उन्होंने बिहार के मखाना बोर्ड, सशक्त आत्मनिर्भर किसान क्रेडिट कार्ड, विक्रमशिला विश्वविद्यालय भागलपुर के दो एयरपोर्ट, किसानों के लिए एमएसपी पर खरीद-बिक्री, इथेनॉल प्लांट से लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की.

उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, पर्यटन से लेकर कई बिंदुओं पर बजट में विशेष पहल की गयी है और यह बिहार वासियों और खासकर भागलपुर वासियों के लिए गर्व की बात है. जहां समानांतर पुल, दो एयरपोर्ट, विक्रमशिला विश्वविद्यालय का कायाकल्प, मत्स्य पालन, हर प्रखंड में आउटडोर स्टेडियम जैसी योजनाओं की सौगात दी जा रही है.