पटना(PATNA): 12 फरवरी को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होनेवाला है. ऐसे मे इससे पहले बिहार की सियासत गरमाई हुई है. जब से सीएम नीतीश ने महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए का दामन थामा है तब से सियासी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं 12 फरवरी को नए सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है. वहीं फ्लोर टेस्ट के पहले बिहार में बड़ा खेला होने की आशंका जताई जा रही है. इसी कड़ी में आज तेजस्वी यादव ने अपने आवास पर राजद विधायकों की बड़ी बैठक बुलाई है.
3:30 बजे होगी अहम बैठक
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर 3:30 बजे पांच देश रत्न मार्ग में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर राजद विधायकों की बड़ी बैठक होगी. बैठक में लालू यादव भी मौजूद रहेंगे. वहीं तेजस्वी यादव ने अपने आवास पर भोज की भी तैयारी की है. आज राजद विधायकों के साथ तेजस्वी यादव बड़ी बैठक के साथ साथ भोज भी करने वाले हैं. बिहार की सरकार बदलने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा था कि अभी खेला होना बाकी है. ऐसे में दिखा जाए तो नए सरकार के फ्लोर टेस्ट के दो दिन पहले राजद विधायकों की बड़ी बैठक एक बड़े खेला के ओर इशारा कर रही है.

Recent Comments