आरा(ARA): राजनीति में कोई अपना और कोई पराया नहीं होता है. कुछ ऐसा ही हाल बिहार बीजेपी में अन्दर देखने को मिल रहा है. जहां आरा के शाहाबाद में बीजेपी के अंदर विधानसही भा चुनाव से पहले तलवार खिंच गई है. बीजेपी के कई नेता एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने से नहीं चूक रहे हैं. यदि ऐसा ही चलता रहा तो आनेवाले चुनाव में बीजेपी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.
राके सिंह और रघुवेंद्र प्रताप सिंह आमने सामने
दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 में शाहाबाद आरा लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. अब इसका आरोप नेता एक-दूसरे पर लगा रहे हैं. जिसकी शुरुआत पूर्व केंद्रीय मंत्री बीजेपी प्रत्याशी आरके सिंह ने की थी. अब पार्टी के नेता ही उन्हें कठघड़े में खड़ा कर रहे हैं. आपको बताये कि आरके सिंह ने अपनी हार को लेकर पार्टी के कई नेताओं पर बिना नाम लिये ही निशाना साधा था, और कहा था कि साजिश के तहत बीजेपी के ही कई नेताओं ने उन्हे हरवाया है. जब इस बयान पर बीजेपी विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, ''ये तो वो बताएंगे कि कौन-कौन हरवाए हैं.
बीजेपी नेताओं में तेज हुई गुटबाजी
विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने आगे कहा कि हमने तो देखा नहीं, उनसे पूछिए कि नाम बतायें किसने-किसने हरवाया.कभी-कभी जीवन में ऐसे अवसर आते हैं कि आदमी का मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है.आपको बताये कि कुछ दिन पहले आरा में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री बीजेपी प्रत्याशी आरके सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्हें पार्टी के कुछ नेताओं ने मिलकर ही चुनाव करवाया है जिसके बाद पार्टी के अंदर गुटबाजी हो रही है.
Recent Comments