अररिया: अररिया जिले में अपराधी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. जिसमें एक दरोगा शहीद हो गए. दरअसल फुल्काहा थाना अध्यक्ष को
गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि अपराधी अनमोल यादव जो आर्मस ऐक्ट एनडीपीएस ऐक्ट के मामले के आरोपी थे एक शादी समारोह में खैरा चंदा गांव पहुंचने वाला है. जिसके बाद ASI राजीव रंजन टीम के साथ अपराधी की गिरफ्तारी के लिए खैरा चंदा गांव पहुंचे थे. जहां अपराधी अनमोल यादव को उन्होंने गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसमें ASI राजीव रंजन गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए आनन फानन में फारबिसगंज अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उनका निधन हो गया.
एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने दी पूरी जानकारी
एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस गांव पहुंची थी. इसी दौरान ASI राजीव रंजन झड़प के दौरान गिर गए. उन्होंने बताया कि शहीद दारोगा मुंगेर के रहने वाले थे. वही पुलिस ने उनके पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है और अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है. उनके निधन के बाद पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर उमड़ पड़ी है. एसडीपीओ मुकेश कुमार साह ने बताया कि मामले में चार पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.
Recent Comments