पूर्वी चंपारण(EAST CHAMPARAN): भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा है कि एनडीए गठबंधन को छोड़कर प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. उन्हें लगता है कि पूर्व में एचडी देवगौड़ा और आईके गुजराल प्रधानमंत्री बन गए तो वह भी प्रधानमंत्री बन ही जाएंगे. इसलिए उन्होंने एनडीए गठबंधन छोड़ा. उन्हें ये बातें रक्सौल के पंचायती मंदिर में मीडिया से साझा कीं. प्रेस वार्ता में उनके अलावा विधान पार्षद नवल किशोर यादव और स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे. मौके पर डॉ. जायसवाल ने यह भी कहा कि क्षेत्रीय दल में 27 उम्मीदवार प्रधानमंत्री की दौड़ में हैं अब ये बढ़कर 28 हो गया है.
संगठन की मजबूती पर कर रहे काम
वहीं दूसरी ओर विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने कहा कि हम धरातल से संगठन को मजबूत कर रहे हैं. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में हम बिहार में 35+ सीट लायेंगे, इस मुहिम पर हम कार्य कर रहे हैं. जबकि 2025 में बिहार में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने की बात उन्होंने कही. उन्होंने कहा कि जो हमारे प्रधानमंत्री का सपना है, उस पर हम कार्य कर रहे हैं. हमारी सोच है कि सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास जिस पर हम काम कर संगठन को मजबूत कर रहे हैं.
Recent Comments