रांची (RANCHI): रांची-टाटा रोड पर नामकुम थाना क्षेत्र में एक भयानक सड़क हादसा हुआ. यह घटना रायसा मोड़ के पास उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार वाहन ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में उनकी मौत हो गई. मृतकों की पहचान नामकुम निवासी संजय मुंडा और बुढ़मू निवासी सुकरा मुंडा के रूप में हुई है. दोनों आपस में साला बहनोई थे.

हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी हाईवे पेट्रोलिंग टीम को दी. सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग वाहन मौके पर पहुंचा और दोनों घायलों को गंभीर स्थिति में रिम्स अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उपचार के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया. परिवार वालों में इस घटना के बाद से मातम पसरा हुआ है.

इधर पुलिस ने अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर वाहन को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.