हाजीपुर(HAJIPUR): बिहार में सियासी जुबानबाजी में इंट्री करते हुए चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है. एक कार्यक्रम के दौरान गुरुवार की शाम चिराग ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार राजनीति के कंस हैं. चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को सियासी कंस बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने के लिए सियासी वध करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने महाभारत के कंस का उदहारण देते हुए कहा कि जार्ज फर्नांडिस, शरद यादव से लेकर RCP सिंह सभी का नीतीश कुमार खुद के और मुख्यमंत्री की कुर्सी के बीच आने वाले राजनीतिक साथियों का वध कर करते रहे हैं. इसलिए नीतीश कुमार को राजनीति का कंस मामा कहना गलत नहीं होगा. चिराग हाजीपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम के समापन समारोह में पहुंचे थे. यहां उन्होंने महिलाओं और लड़कियों के साथ डांडिया में भी हिस्सा लिया. और  महिलाओं और लड़कियों के साथ डांडिया भी खेला.