पटना(PATNA): जब बिहार में जदयू और बीजेपी की सरकार थी, तब तेजस्वी रोजगार के मुद्दे पर लगातार सरकार को घेरते रहते थे. अब जबकि तेजस्वी बिहार में सरकार बना चुके हैं, तब युवा उनसे रोजगार की मांग कर रहे हैं. युवाओं को अब रोजगार को लेकर एक नई किरण दिखाई देने लगी है. यही वजह है कि अब 10 सर्कुलर रोड जहां उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपनी मां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर रहते हैं. वहां सुबह-शाम युवाओं की भीड़ उमड़ती जा रही है. हजारों की संख्या में बेरोजगार युवाओं ने नौकरी को लेकर तेजस्वी यादव से मुलाकात की है. उप मुख्यमंत्री से मुलाकात पर युवाओं ने तेजस्वी यादव को कलम और कॉपी देकर उनका अभिनंदन किया है. तेजस्वी यादव ने भी इन युवाओं को आश्वासन दिया है कि सरकार इन्हें रोजगार जरूर देगी. इसके लिए विभाग के तरफ से कार्य हो रहा है. तेजस्वी यादव के आश्वासन मिलने के बाद युवाओं ने खुशी से जयकारा लगाया.
रोजगार के मुद्दे पर बीजेपी पर हमलावर रहे हैं तेजस्वी
बता दें कि रोजगार के मुद्दे पर तेजस्वी यादव बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर रहे थे. महागठबंधन की नई सरकार के फ्लोर टेस्ट के दौरान भी तेजस्वी ने बीजेपी पर हमला बोला था. तेजस्वी ने कहा था कि 10 लाख रोजगार कैसे दी जाती है ये बीजेपी को नीतीश कुमार की पाठशाला से सीखनी चाहिए. इससे बिहार के युवाओं की उम्मीद रोजगार को लेकर तेजस्वी यादव से बढ़ गई है.
Recent Comments