भोजपुर(BHOJPUR): भोजपुर जिले में हथियार के बल पर बालू की लूट की जाती है. बिहार सरकार ने बालू के खनन पर रोक लगा रखी है. इसके बावजूद भी बालू के अवैध उत्खनन का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. अवैध खनन को लेकर लगातार दो गुटों में गोलीबारी और कई तरह की घटनाएं सामने आती हैं. एक बार फिर से बालू खनन को लेकर वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी की घटना हुई. भोजपुर पुलिस को जैसे ही सूचना मिली वैसे ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी कर भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है. मामला कोईलवर थाना क्षेत्र के मानचक बालू घाट की है. जहां पर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अवैध बालू खनन को लेकर दो पक्ष के बालू माफियाओं में गोलीबारी होनी है. पुलिस कप्तान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन कर इलाके को घेर लिया. घटनास्थल से एक नाव पर 5315 बोर का राइफल और 200 गोलियां बरामद किया. इस बरामदगी के दौरान सभी बालू माफिया वहां से भागने में फरार रहे. लेकिन पुलिस ने एक को खदेड़ कर पकड़ लिया. आरोपी मानाचक का रहने वाला है. पुलिस अभी बरामद हथियारों की तफ्तीश में लगी हुई है कि आखिर ये हथियार किनके हैं और कौन लोग इस गोलीबारी में शामिल होने वाले थे. पुलिस के इस कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप है.
भोजपुर: अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस का छापा, राइफल और 200 गोलियां बरामद, एक गिरफ्तार

Recent Comments