पटना(PATNA): राजधानी पटना में सुबह-सुबह एक बस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. दरअसल, राजधानी के गायघाट स्थित महात्मा गांधी सेतु पर पाया संख्या 40 के पास हाजीपुर से पटना आ रही सवारी बस में अचानक आग लग गई. आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
कोई हताहत नहीं
बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने किसी तरह से सभी यात्रियों को नीचे उतारा. जिससे कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन, आग से बस पूरी तरह जलकर राख हो गयी आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो यूनिट गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग बुझा रही है. बस में आग लगने के कारण हाजीपुर से पटना के रास्ते पर प्रचालन कुछ देर के लिए रोक दिया गया.
Recent Comments