गिरिडीह(GIRIDIH): झारखंड से रोजगार की तलाश में हजारो लोग विदेश या अन्य राज्य जाते है.उन्हें उम्मीद रहती है कि पैसा कमाएंगे और अपने घर वालो को खुशहाल रहेंगे.लेकिन कई बार गलत लोगों के चक्कर  में भी पड़ जाते है.अब ऐसा ही मामला बगोदर के रहने वाले युवको के साथ नाइजेरिया में हुआ है.जहाँ पांच मज़दूरों का अपहरण कर लिया गया है.

बता दे कि  बगोदर के पांच मजदूरों के साथ घटित हुई है जो कल्पतरु ट्रांसमिशन कंपनी के बतौर कारीगर व मजदूर साउथ अफ्रीका के नाइजीरिया में ट्रांसमिशन लाइन में काम करने गए थे जहां शुक्रवार को इन पांच मजदूरों को कुछ शरारती तत्वों द्वारा अपहरण कर लिया गया है.इधर रविवार को उनके परिजनों को इस बात की सूचना मिलने पर इन मजदूरों के परिवार में पहाड़ टूट गया है. बताते चलें कि ये पांचो मजदूर बगोदर प्रखंड के दोंदलो पंचायत के चंद्रिका महतो राजू महतो फलजीत महतो एवं संजय महतो है तो वहीं मुंडरो पंचायत के उत्तम महतो शामिल है.


 इस संबंध में प्रवासी मजदूरों के हित में काम करने वाले सिकंदर अली ने बताया है कि यह घटना शुक्रवार की दोपहर को घटित हुई है जब ये  सभी मजदूर ट्रांसमिशन लाइन में काम कर रहे थे तभी इन पांचो मजदूरों को उसे शरारती तत्वों ने  इन मजदूरों को अपहरण कर ले गए हैं.
इस संबंध में उन्होंने केंद्र सरकार से मांग किया है कि इन पांचो अपरित मजदूरों को सकुशल और चरमपंथियों के चंगुल से जीवित छोड़ ताकि उनके परिजनो स्थिति समान्य बना रहे.

रिपोर्ट:दिनेश गिरिडीह