सरायकेला (SARAIKELA): झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की छवी राजनीति गलियारे में काफी साफ-सुथरी है. एक तरफ जहां वह मुद्दे की बात करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनका एक और मानवीय चेहरा सामने आया है.जिसको देखकर और सुनकर आपके दिल में उनके प्रति और ज्यादा सम्मान और प्यार का भाव उत्पन होगा.दरसअल शनिवार की देर शाम सरायकेला खरसावां में एक सड़क हादसा हुआ जिसमे पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं से अर्जुन मुंडा का काफिला गुजर रहा था जैसा ही उन्होने सड़क दुर्घटना के बारे में जाना तुरंत मदद के लिए पहुंच गए और घायल पति पत्नी को अस्पताल पहुंचाया.
पढ़े क्या है पूरा मामला
आपको बताये कि शनिवार को अर्जुन मुंडा सरायकेला खरसावां रथ यात्रा में शामिल होकर देर शाम जमशेदपुर लौट के क्रम पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने मानवता दिखाते हुए खरसावां सरायकेला मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना से सड़क पर जख्मी पड़ा स्कूटी सवार पति-पत्नी को अपनी वाहन से उठाकर सदर अस्पताल सरायकेला पहुंचाया. गंभीर रूप से जख्मी पति पत्नी की पहचान सरायकेला थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी पवन नायक एवं उनकी पत्नी शांति नायक के रूप में हुई है.
अर्जुन मुंडा ने बिना कुछ सोचे की घायल पति पत्नी की मदद
बताया जा रहा है कि सरायकेला में रथ मेला देखकर अपनी स्कूटी से शाम 6:30 बजे सरायकेला बिरसा चौक से होते हुए गोविंदपुर लौट रहे थे.इसी क्रम सरायकेला बडबिल के बीच अज्ञात वाहन के धक्के से स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई.सड़क दुर्घटना में जख्मी होकर पति-पत्नी सड़क पर पड़े रहे. इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का काफिला गुजर रहा था. सड़क पर पति-पत्नी को जख्मी हालत में पड़े देखकर उनका काफिला रुका.पूर्व मुख्यमंत्री मानवता का परिचय देते हुए गंभीर रूप से जख्मी पति-पत्नी को सड़क से उठाकर अपने वाहन से सदर अस्पताल सरायकेला पहुंचाया.जांच चिकित्सकों ने उनके गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
Recent Comments