भागलपुर (BHAGALPUR): भारत सरकार के पूर्व कानून मंत्री सह पटना के सांसद व वरिष्ठ बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद तीन दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने कि जहां नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा वहीं उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य बिल्कुल स्पष्ट है. 2024 का लोकसभा और 2025 का विधानसभा भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. वहीं नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग नीतीश कुमार के रवैया से अब थक चुके हैं और साथ ही उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी की अगुवाई में काफी कार्य हुआ है. जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोग काफी इच्छुक हैं कि भाजपा की अगुवाई में बिहार आगे बढ़े. साथ ही उन्होंने कहा जैसे ही बिहार में लालू की सत्ता आती है बिहार में खौफ का राज हो जाता है. लेकिन हम लोग जनता के साथ संघर्ष करेंगे और बिहार को विश्वास दिलाएंगे.
परिवारवाद को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना: गुलाम नबी आजाद
उन्होंने यह भी कहा कि बिहार को अब 90 का बिहार नहीं बनने देंगे. वहीं कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के पार्टी छोड़ने पर कहा कि कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है और लोग उसे छोड़ कर निकल रहे हैं. वहीं उन्होंने परिवारवाद को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा है.
Recent Comments