भागलपुर(BHAGALPUR): अपने दबंग अंदाज व विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले जदयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा में शामिल होने के बयान पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मर जायेंगे मिट जाएंगे लेकिन अब भाजपा के साथ नहीं जाएंगे. अगर नीतीश कुमार भाजपा के साथ चले गए तो उनका राजनीतिक पतन हो जाएगा.
जीतनराम मांझी बूढ़ा हो गए सठिया गए: गोपाल मंडल
वहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को लेकर विवादित बयान दे दिया है उन्होंने कहा कि जीतनराम मांझी बूढ़ा हो गए सठिया गए हैं. वो क्या है नहीं है मुसहर है कि क्या है कौन जानता है. नीतीश कुमार ने उनको मुख्यमंत्री बनाकर गलती किया अभी वह भर-भर कर रहे हैं. नीतीश कुमार पाला बदलने वाले नहीं है अगर वो जाएंगे तो उनका वजूद खत्म हो जाएगा.

Recent Comments