मधुबनी(MADHUBANI): मधुबनी जिला के झंझारपुर प्रखंड अंतर्गत अररिया ओपी क्षेत्र के पिपरौलिया के समीप एनएच 57 पर देर रात भीषण सड़क हुआ.  रॉन्ग साइड से फुलपरास की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने झंझारपुर से आ रही टेंपो में टक्कर मार दी. इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार लोगों को घायल अवस्था में इलाज के लिए झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. जहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया. मौत की खबर मिलते ही लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली बिना देर किए मौके पर पहुंचकर ऑटो में घायल और मृतकों को बाहर निकला. सभी को झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया.  सड़क दुर्घटना में कुल 6 लोग घायल हुए थे जिनमें चार की मौत हो गई और दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.