दुमका(DUMKA) : The News Post जनहित के मुद्दों को हमेशा प्रमुखता से उठाता रहा है. इसी कड़ी में दो दिन पूर्व दुमका में शिबू सोरेन आवास के पीछे बन रही मौत की सड़क! शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी. सड़क निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने के बावजूद संवेदक द्वारा नाला निर्माण कार्य में बरती जा रही शिथिलता से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. महीनों पूर्व नाला निर्माण के लिए गड्ढा खोद कर छोड़ देने से आए दिन लोग गड्ढे में गिरकर चोटिल हो रहे थे.

दो दिन पूर्व जहां दिख रहा था गड्ढा आज दिख रहा नाला

खबर पर रोड कंस्ट्रक्शन डिविजन ने संज्ञान लेते हुए संवेदक को 10 दिनों के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है. विभाग के निर्देश का असर भी दिखने लगा है. नाला निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. दो दिन पूर्व जहां गड्ढा दिख रहा था वहां नाला की ढलाई हो गई. इसी रफ्तार से नला निर्माण का कार्य चल रहा है. शीघ्र से स्लैब डालकर निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा.

विभाग की संवेदनशीलता से जल्द लोगों को मिलेगी राहत

लोगों की परेशानी को देखते हुए पथ निर्माण विभाग की संवेदनशीलता और संवेदक की तत्परता देख उम्मीद की जानी चाहिए कि जल्द ही सड़क और नाला निर्माण का कार्य पूर्ण हो जाएगा. कार्य पूर्ण होने से लोगों को राहत मिलेगी. कोई गड्ढा में नहीं गिरेगा, लोग अपनी घरों से बाइक और कार को आसानी से निकाल पाएंगे क्योंकि कार कुछ महीनों से शोभा की वस्तु बनकर रह गया है.