भागलपुर(BHAGALPUR): भागलपुर गुंडा बैंक को लेकर चौथे दिन भी पूर्व डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के आवास पर इनकम टैक्स की रेड जारी है. इनकम टैक्स के द्वारा शहर में अब तक की सबसे लंबे समय तक की जाने वाली कार्रवाई अभी भी जारी है. वहीं  रेड के दौरान रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. सूत्रों के अनुसार आज हवाला से जुड़े मामले भी सामने आए हैं. जिसको लेकर भी इनकम टैक्स की टीम छानबीन कर रही है. वहीं शहर में जितने भी जगहों पर इनकम टैक्स की रेड हुई है वहां से पूर्व डिप्टी मेयर से जुड़े हुए कागजात इनकम टैक्स की टीम को मिले हैं. वहीं अभी आगे भी कार्रवाई जारी रहने की बात कही जा रही है. पूर्व डिप्टी मेयर के पिता ने पत्रकार से बात करते हुए कहा कि  28 लाख रुपया इनकम टैक्स की टीम ने जब्त किए हैं. वहीं कई कागजात भी जब्त किया है. वहीं कुछ बोलते-बोलते ही उनके पुत्रों ने मीडिया से बात नहीं करने की बात कह कर उनको बुला लिया. 

यह भी पढ़ें:

बिहार के किस इंजीनियर के यहां विजिलेंस छापा में हुए करोड़ों कैश और जेवरात बरामद- जानिये