भागलपुर(BHAGALPUR): भागलपुर में 25 ठिकानों पर कल से ही आयकर विभाग सघन छापेमारी कर रही है. पूरे शहर में अफरा-तफरी का माहौल मचा हुआ है. गुंडा बैंक को लेकर इनकम टैक्स की रेड तीसरे दिन भी लगातार जारी है. शहर के लगभग 25 जगहों पर यह रेड की जा रही है. पूर्व डिप्टी मेयर सह लोजपा नेता राजेश वर्मा के आवास और प्रतिष्ठानों पर लगातार रेड के दौरान जांच की जा रही है. शुक्रवार दोपहर पूर्व डिप्टी मेयर के भाई के द्वारा कुछ कागजात और पेनड्राइव फेंके गए थे. जिसको लेकर अधिकारियों और डिप्टी मेयर के परिजनों के बीच काफी समय तक बहस बाजी हुई थी. 

पूर्व डिप्टी मेयर के घर से करोड़ों के जमीन के कागजात मिले

वहीं अधिकारियों ने कहा कि निवर्तमान डिप्टी मेयर राजेश वर्मा पूरा कॉपरेट कर रहे हैं. लेकिन उनके परिजन कॉपरेट नहीं कर रहे हैं.  जिससे  हम लोगों को कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. सूत्रों की माने तो पूर्व डिप्टी मेयर के घर से करोड़ों के जमीन के कागजात मिले हैं. वहीं इनके परिचित के यहां हुई रेड में पूर्व डिप्टी मेयर से जुड़े काफी कागजात जमीन के मिले हैं. वहींं सुल्तानगंज के शिवम चौधरी के घर से 8 लाख रुपया कैश 70 लाख रुपया का पेट्रोल पंप में घपला वहीं 20 लाख रुपये के इन्वेस्टमेंट के सबूत मिले हैं.  जिनका वह कागज नहीं दिखा पाए. नाथनगर के विजय यादव के घर पर भी लगातार रेड जारी है. वहीं  शहर में और पूर्णिया, देवघर और कोलकाता स्थित डिप्टी मेयर के प्रतिष्ठानों पर भी लगातार रेड जारी है.