जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर शहर में दुर्गा पूजा की रौनक देखते ही बनती है. शहर में एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहता है, वही जमशेदपुर के दुर्गा पूजा को देखने के लिए सिर्फ जमशेदपुर ही नहीं झारखंड बिहार उड़ीसा बंगाल से भी बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं, और लाखों की संख्या में सड़कों पर दिन हो या रात लोग दुर्गा पूजा के रौनक में रंगे नजर आते है, इसी बीच दुर्गा पूजा के रंग में भग फैलाने वाले लोगों से निपटने के लिए पुलिस ने विशेष तैयारी कर रखी है.
मनचलों पर रहेगी जमशेदपुर पुलिस की विशेष नजर
दुर्गा पूजा को लेकर मनचलों पर विशेष जिला पुलिस निगरानी रहेगी, पूजा का माहौल बिगाड़ने वाले पर कड़ी कार्रवाई करेगी, पूजा में घूमने आए महिलाओं से छेड़खानी या छिनतइ करने वाले मनचलों के खिलाफ पुलिस बड़ी कार्रवाई करेगी.पुलिस ने विशेष तैयारी की है.
पढ़ें सिटी एसपी ने क्या कहा
सिटी एसपी ने कहा कि शहर में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जाता है, लोग इसे शांतिपूर्वक अपने पूरे परिवार के साथ मनाते है, मगर इसके बीच मचलो द्वारा लगातार किसी न किसी घटना को अंजाम दिया जाता है. इस बार इन लोगों से निपटने के लिए जिला पुलिस ने पूरी तरह से तैयारी कर रखी है, पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ शहर के तमाम चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है, किसी भी लोगों को कोई परेशानी हुई तो उन मनचलों को अपना त्यौहार जेल में गुजरना होगा, पूजा के दौरान शादे रिवाज में भी पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments