भागलपुर(BHAGALPUR):बिहार के अलग अलग जिलों के सरकारी विद्यालयों से आये दिन प्रार्थना की जगह धर्म विशेष की कलमा पढ़ाने का विवाद सामने आते रहता है.जिसमे खूब हंगामा होता है, वहीं एक ताजा मामला भागलपुर जिले से सामने आया है, जहां से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके खिलाफ लोग कार्रवाई की बात कर रहे है.
स्कूल का शिक्षक बच्चों को हाथ जोड़ने की जगह हाथ को मोड़ने की सलाह दे रहा है
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक प्रार्थना के लाईन में बच्चे खड़े है, वहीं स्कूल का शिक्षक बच्चों को हाथ जोड़ने की जगह हाथ को मोड़ने की सलाह दे रहा है, प्रार्थना कराने के लिए चार छात्रायें खड़ी है, जो एक एक कर तीन धर्म विशेष की तीन कलमा को पढ़ाती है, और बच्चे पढ़ते है.वहीं वीडियो में स्कूल का नाम उर्दू मीडिल स्कूल पठानपूरा दिख रहा है,वहीं आपको बता दें कि द न्यूज पोस्ट इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.
वीडियो भागलपुर के कहलगांव अनुमंडल अंतर्गत उर्दू मध्य विद्यालय पैठानपुरा का है
वहीं इस वायरल वीडियो को देखकर सभी दंग हो रहे है, कि आखिर क्यों आये दिन इस तरह की हरकत की जाती है, लोग इस स्कूल प्रबंधन और आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है. यह वीडियो भागलपुर के कहलगांव अनुमंडल अंतर्गत उर्दू मध्य विद्यालय पैठानपुरा का है.

Recent Comments