पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद आज ईडी के सामने पेश होंगें. लालू यादव ED दफ्तर पहुँच चुके हैं. उनके साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी मौजूद हैं. आज उनसे लैंड फॉर जॉब स्कैम(Land For Job Scam Case) मामले में पूछताछ होगी. लालू यादव आज ईडी के सवालों का जवाब देंगें. वहीं दूसरी तरफ लालू यादव के समर्थक और RJD कार्यकर्ता भारी संख्या में ED दफ्तर के बाहर पहुंचे हुए हैं. और जमकर हंगामा कर रहे हैं. साथ ही ED और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही ED ने रेलवे में नौकरी के घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव को अपने पटना कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश होने को लेकर फिर से समन जारी किया था. समन के तहत लालू प्रसाद को 29 जनवरी यानी आज पेश होने के लिए कहा गया था. वहीं तेजस्वी को 30 जनवरी को बुलाया गया है.
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम
लैंड फॉर जॉब स्कैम मामला 2004 से 2009 के बीच का है. बताया जाता है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव इस घोटाले में शामिल थे. जहां लोगों से रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले जमीन ली गई थी. लोगों ने अपनी जमीन तत्कालीन रेलवे मंत्री लालू यादव के परिवार के सदस्यों और एक संबंधित कंपनी एके इंफोसिस्टम के नाम कर दी थी. जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत 17 लोगों को आरोपी बनाया गया था.

Recent Comments