पटना (PATNA): राजधानी पटना में मशहूर ग्रेजुएट चाय वाली की स्टॉल नगर निगम ने हटा दिया था. इसके बाद चाय वाली स्टॉल ठेला चलाने वाली प्रियंका मदद की गुहार लिए आरजेडी प्रमुख लालू यादव से मिलने पहुंची थी. प्रियंका से लालू से मदद की अपील की थी. लालू से मिलने के बाद निगम के अधिकारियों ने प्रियंका को उनका ठेला वापस कर दिया है.
यह भी पढ़ें
पूरा मामला
बता दें कि गुरुवार को पटना में नगर निगम अतिक्रमण हटाओ आंदोलन चला रही थी. इसी दौरान ग्रेजुएट चाय वाली वाली सहित कई दुकानों पर नगर निगम ने बुलडोज़र चला दिया था. निगम प्रशासन के इस कार्रवाई पर ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका गुप्ता सड़क पर फूट-फूट कर रोने लगी थी. प्रियंका ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की कि इस दुकान जैसा एक नया दुकान उन्हें उपलब्ध कराया जाए. अपने स्टॉल को बुलडोजर से ले जाते हुए देखते हुए प्रियंका गुप्ता सड़क पर फूट-फूट कर रोने लगी. प्रियंका गुप्ता ने कहा कि उसने अपनी मेहनत से कमाकर यह स्टॉल लगाया था, जिसे निगम का बुलडोजर उठा ले गई. प्रियंका ने कहा कि सरकार उसे कोई एक जगह दे, जहां वह अपना स्टॉल लगाकर दुकान चला सके. अपनी मांग को लेकर प्रियंका गुप्ता ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की है. जिसके बाद लालू यादव ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वे इसका समाधान करेंगे. लालू से मिलने के बाद आज ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका का ठेला उसे वापस मिल गया. वहीं नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने बताया कि प्रियंका को चाय की स्टॉल वापस दे गई है. वे पहले जहां चाय की स्टाल लगाती थी वो वहीं लगाएंगी. आगे उनको कोई परेशानी नहीं होगी.
Recent Comments