पटना(PATNA): लालू के बड़े लाल पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान उनकी बड़ी बहन के पति शैलेश कुमार के द्वारा मीटिंग में भाग लेने पर बिहार की राजनीति में काफी हो हल्ला मचना शुरु हो गया है. एक तरफ जहां बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल मूल्यत: परिवार की पार्टी है और परिवार के हितों की रक्षा करना इसका मूल्य मंत्र है. चाहे जितना भी तुष्टिकरण कर ले, जातिवाद कर ले लेकिन पारिवारिक हितों को साधना इनके हितों में है.
वहीं दूसरी तरफ बिहार सरकार में जनता दल यूनाइटेड कोटे से मंत्री बने अशोक चौधरी ने तेज प्रताप यादव और उनके बहनोई के द्वारा ऑफिशियल मीटिंग में भाग लेने पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि जब आप किसी नए विभाग की जिम्मेदारी लेने जाते हैं तो उत्सुकता वश आपके दोस्त यार सगे संबंधी भी आपके साथ चले जाते हैं. यह अक्सर होता रहा है और हमारे साथ भी होता है. उन्होंने कहा कि मैं पांचवी बार मंत्री बना हूं. जब जब हम ज्वाइन करने गए हैं हमारे साथ समर्थक या कोई ना कोई साथ में रहा है. हमारे परिवार में हम तीन लोग हैं मियां बीवी और बेटी. लेकिन किसी को भी हम डायरेक्ट लेकर नहीं जा सकते हैं. इसलिए हमारे करीबी और मित्र साथी हमारे साथ रहते हैं. कहा कि इस बार भी जब अपना पदभार ग्रहण करने गए तो हमारे साथ आरजेडी से मुंगेर के एमएलसी अजय सिंह साथ में गए थे. इसी तरह शैलेश जी भी तेज प्रताप के साथ चले गए होंगे. पहली बार पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड जा रहे थे इसलिए वे भी साथ गए होंगे हमें ऐसा लगता है. शैलेश को इस बात का ध्यान रखना चाहिए था कि वहां ऑफिशियल मीटिंग हो रही है. यह कोई तूल देने का मामला नहीं है. इसके पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है. मुकेश सहनी की ही बात कर ले तो उनके भाई भी सरकारी प्रोग्राम में उनका गाड़ी लेकर पहुंचे थे.
Recent Comments