मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR):मुजफ्फरपुर में बेखौफ लुटेरों ने ज्वेलरी शॉप को अपना निशाना बनाया. आधा दर्जन की संख्या में आये अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की.वहीं इस फायरिंग में ज्वेलरी शॉप के एक स्टाफ को पैर में गोली लग गई.जिसमे वो गंभीर रुप से घायल हो गया.जिसको ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.वहीं इस फायरिंग के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
पूरी घटना मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र की है
आपको बताये कि ये पूरी घटना मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र की है. वहीं इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. घटना की जानकारी देते हुए दुकानदार मुकेश ने बताया कि दुकान बढ़ाने का समय हो चुका था और कैश लेकर दुकान से निकल चुका था.तभी रास्ते में मोबाइल पर फोन आया की आधा दर्जन बदमाश दुकान में घुस गए हैं, उनके हाथों में हथियार है.
दुकानदार ने मामले में दी ये जानकारी
दुकानदार ने बताया कि अपराधी नगद के साथ ज्वेलरी ढूंढ रहे थे. कैश और ज्वेलरी काउंटर में नहीं मिलने पर ऊनलोगों ने गोली चला दी स्टाफ के पैर में गोली मार दी. जिसकी बाद दुकानदार ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित दल बल के साथ पहुंचे.

Recent Comments