खगड़िया: खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के महेशखूंट बाजार में एनआईए ने लोकल पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा है. जिसमें एक युवक की गिरफ्तारी की गई है. बताया जा रहा है कि एनआईए टीम को युवक के घर से लैपटॉप, कंप्यूटर, प्रिंटर और स्कैनर को जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं जाली नोट बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाल इंक और कागज की बरामदगी हुई है. एनआईए टीम के छह सदस्यों ने इस छापेमारी को अंजाम दिया है. एनआईए टीम ने गोगरी पुलिस के सहयोग से राटन निवासी एन उद्दीन के पुत्र मो. फिरदौस को गिरफ्तार किया है. जिससे अभी भी पूछताछ की जा रही है. जबकि एनआईए टीम खगड़िया में ही मौजूद है. पुलिस सूत्र बता रहे हैं कि एनआईए टीम को आरोपी युवक से खगड़िया के अन्य धंधेबाजों का भी सुराग लगा है. जिसको लेकर कार्रवाई की जा सकती है.
कई सामान हुआ जब्त
एनआईए टीम ने गुरुवार को जब आरोपी युवक के घर पर छापेमारी की तो उसके यहां से इंक, रुपये छापने वाले कागज, प्रिंटर, लैपटॉप और कई अन्य सामान जप्त किया गया है. गौरतलब है कि बीते दो दिनों से बिहार के कई जिलों में एनआईए के द्वारा कार्रवाई की जा रही है. जिसमें भागलपुर, पटना, पूर्वी चंपारण जिले के बाद खगड़िया में उक्त कार्रवाई की गई है. सूत्रों की माने तो गिरफ्तार फिरदौस के तार पाकिस्तान जाली नोट के कारोबारियों से भी हो सकता है.
पटना की कार्रवाई से जुड़ा है तार
पुलिस सूत्रों की माने तो खगड़िया से गिरफ्तार फिरदौस को लेकर पटना की छापेमारी में एनआईए को सुराग मिला था. जिसके बाद एनआईए टीम ने खगड़िया पुलिस को संपर्क कर गुरुवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. हालांकि खगड़िया पुलिस ने अभी इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार किया है.
Recent Comments