पटना (PATNA) : बिहार में नीतीश कुमार ने राजद से नाता तोड़ बीजेपी समर्थित एनडीए गठबंधन में शामिल हो गए हैं. नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को नई सरकार बनाने के लिए लिस्ट पेश की है. आज शाम नीतीश कुमार एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे. वे 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. नीतीश कुमार के साथ आठ मंत्री शपथ लेंगे. बीजेपी कोटे से इस बार भी दो उपमुख्यमंत्री होंगे. 

लालू यादव ने 2017 में किया था ट्वीट

बिहार के जारी सियासी घटनाक्रम के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का एक पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जब नीतीश कुमार राजद को छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था. लालू प्रसाद यादव ने तीन अगस्त 2017 को ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसा था. जब वे राजद का साथ छोड़ दिए थे. राजद सुप्रीमो ने नीतीश की तूलना सांप से की थी. लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट में लिखा था नीतीश सांप है जैसे सांप केंचुल छोड़ता है वैसे ही नीतीश भी केंचुल छोड़ता है और हर 2 साल में सांप की तरह नया चमड़ा धारण कर लेता है. किसी को शक? लालू के इस ट्वीट पर बिहार में जमकर सियासी बवाल हुआ था. एक बार फिर नीतीश कुमार ने 2024 में राजद से संबंध तोड़कर एनडीए में शामिल हो गए. इनके एनडीए में शामिल होते ही लालू प्रसाद यादव का पुराना ट्वीट एक बार फिर चर्चा में आ गया है. लोग भी इस ट्वीट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि लालू यादव ने नीतीश कुमार के खिलाफ जो ट्वीट किया वो वर्तमान परिदृश्य में सही साबित हुआ है. लोग नीतीश कुमार को पलटूराम भी कह रहे हैं.

शपथ ग्रहण समारोह में जेपी नड्डा होंगे शामिल

बता दें आज के शपथ ग्रहण समारोह में नई सरकार का गठन होगा. जिसमें आठ नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे. बताया जाता है कि आज के शपथ ग्रहण समारोह में जदयू से तीन, बीजेपी से तीन, हम पार्टी से एक और एक निर्दलीय नेता शपथ लेंगे. आज के शपथ ग्रहण समारोह पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, चिराग पासवान सहित कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. नीतीश के शपथ ग्रहण में उपेंद्र कुशवाहा भी शामिल होंगे. जेपी नड्डा ने इनको न्योता दिया है.


नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन को ठहराया जिम्मेदार

राज्यपाल राजेन्द्र वी आर्लेकर को इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘‘हमने पूर्व के गठबंधन (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को छोड़कर नया गठबंधन बनाया था लेकिन इसमें भी स्थितियां ठीक नहीं लगी। जिस तरह के दावे एवं टिप्पणियां लोग कर रहे थे, वे पार्टी के नेताओं को खराब लगे इसलिए आज हमने (त्यागपत्र) दे दिया और हम अलग हो गए।’’ नीतीश कुमार पर ‘‘अवसरवादी’’ होने के लगाए जा रहे आरोपों को लेकर उन्होंने  इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के गठन में अपनी भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘हमने गठबंधन कराया लेकिन कोई कुछ काम ही नहीं कर रहा था... तो हमने बोलना छोड़ दिया था।’’