अररिया(ARARIA) : बीते 19 अगस्त को नरपतगंज के अचरा गांव में एक 13 वर्षीय नाबालिग दलित लड़की के साथ सामूहिक गैंगरेप का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इसको लेकर सियासत भी तेज हो गई है. अब इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार से मिलने जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव अचरा गांव पहुंचे.
इंसाफ दिलाने के साथ शादी में भी करेंगे मदद
जहां पीड़ित परिवार से मिलकर उन्होंने उन्हें सांत्वना दी और कहा कि इंसाफ दिलाने के लिए मुझे जो भी करना होगा करूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम से भी बात कर उस पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करवाऊंगा जिसने इस मामले में शिथिलता बरती है. साथ ही उन्होंने भरी सभा में पीड़ित परिवार को पीड़ित बच्ची की शादी में अपने तरफ से 50 हजार की राशि देने का भी ऐलान किया. कहा कि यह पीड़ित बच्ची मेरी बच्ची है और मैं एक पिता की तरह उसकी सारी जरूरतों को पूरा करूंगा. उन्होंने कहा कि बिहार में लॉ ऑर्डर समाप्त हो गया है और इस तरह से घटना को अपराधी अंजाम दे रहे हैं इसलिए जल्द इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस केश में तीन महीने के अंदर स्पीड ट्रायल चलवा कर आरोपी को फांसी की सजा दिलवाऊंगा.
यह भी पढ़ें
जिले में बढ़ रहा महिला उत्पीड़न, डायन के संदेह में एक की पिटाई, तो दूसरे को पिलाया जहर
Recent Comments