पटना(PATNA):बिहार पुलिस की विशेष इकाई STF लगातार बेहतर काम कर रही है. यह दावा ADG पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने किया है.इनके मुताबिक वर्ष 2023 में 547 अपराधियों को STF ने राज्य और राज्य के बाहर जाकर गिरफ्तार करने का काम किया. गिरफ्तार अपराधियों में एक लाख के ईनामी से लेकर दूसरे दुर्दांत अपराधी शामिल थे.
ADG के अनुसार 2021-22 में भी STF ने बेहतर काम किया था
वहीं ADG के अनुसार 2021-22 में भी STF ने बेहतर काम किया था और यह सिलसिला इस वर्ष भी बरकरार है.फुलवारी शरीफ नाबालिग बच्ची के साथ रेप और हत्या मामले का भी जल्दी खुलासा पुलिस ने कर लिया.बिहार पुलिस आगे भी बच्ची या महिला की गुमशुदगी की सूचना मिलने पर त्वरित कारवाई करेगी.
इसको लेकर बिहार पुलिस पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई है
वहीं ADG पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि इसको लेकर बिहार पुलिस पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई है.ताकि आगे भी इसी तरह बेहतर तरीके से काम करें.

Recent Comments