पटना(PATNA):पटना में बीजेपी की ओर से आज अचानक विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई. ये बैठक नेता प्रतिपक्ष विजय सिंह के आवास पर हुई.जिसमें बीजपी के सभी विधायक और विधान पार्षद शामिल हुए. बीजपी की ओर से की जा रही इस बड़ी बैठक को लेकर बिहार की सियासत भी गर्म है.

पढ़ें इस पर क्या कहती है जदयू

 वहीं आपको बता दें कि बीजपी के इस बैठक को लेकर जदयू की ओर से बयान आया है कि ये बीजेपी की इंटरनल बैठक है, कोई भी कर सकता हैं और बीजेपी के नेता ही बता सकते हैं कि किस मकसद से बैठक बुलाई गई है.

बिहार में कोई बड़ा राजनीतिक खेल नहीं होनेवाला है- जदयू

वहीं जब जदयू नेता से पूछा गया कि क्या 72 घंटे के अंदर बिहार में कोई बड़ा राजनीतिक खेल होनेवाला है, क्या जदयू के सभी विधायकों को मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है, तो जेडीयू एमएलसी खालीद अनवर ने कहा कि यह बीजेपी द्वारा उदय गया प्रोपेगेंडा खबर है पार्टी के तरफ से हम लोगों को कोई अभी आदेश नहीं आया है बिहार में कोई बड़ा खेल भी नहीं होने वाला है. इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है.