पटना(PATNA): बिहार में दीपावली और छठ महापर्व में बिहार वापसी करनेवाले यात्रियों की संख्या मे काफी इजाफा हो जाता है, और इसका सीधा दबाव पटना जंक्शन पर देखने को मिलता है और इसी को देखते हुए लोगो की सुरक्षा को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. इसी कड़ी में गुरुवार की रात पुलिस की ओर से मॉक ड्रिल किया गया.

आखिर क्यों पटना जंक्शन पर यात्रियों ने छोड़ दी अपनी ट्रेन

आम दिनों की तरह पटना जंक्शन यात्रियों से भरा था, तभी पटना जंक्शन के दक्षिणी छोर पर आतंकियों के घुसे होने और कई जगहों पर बम रखे जाने की सूचना मिलने की जानकारी मिलते ही आरपीएफ,जीआरपीएफ एटीएस की टीम, डॉग स्क्वायड, बॉम स्क्वायड की टीम ने पटना जंक्शन के चप्पे चप्पे की तलाशी शुरू शुरू कर दी. अचानक से पटना जंक्शन पर पुलिस और एटीएस की टीम की गतिविधियों को देखकर पटना जंक्शन पर मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया है. 

पढ़ें हैरान करनेवाली वजह

हालांकि जंक्शन पर मौजूद लोगो को थोड़ी देर में ये समझ आ गयी कि दीपावली और छठ को देखते हुए किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए बिहार एटीएस के द्वारा मॉक ड्रिल किया जा रहा है.वहीं इसको देखने के लिए कई लोकल यात्रियों ने शाम की ट्रेन छोड़ दी, और मॉक ड्रिल देखकर रात की ट्रेन पकड़ अपने घर की ओर रवाना हुए.