पटना(PATNA):पटना के फुलवारी थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की घिनौनी घटना को अंजाम देने वाले आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. जिसको लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, ताकि आरोपियों की गिरफ्तारी हो सके. वहीं ने आरोपियों की जानकारी देने वाले लोगों के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय ने 50 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है.
घर से निकली दो युवतियों के साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात हुई थी
आपको बताये कि पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में सुबह अपने घर से निकली दो युवतियों के साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात हुई थी. इस मामले में हुई कार्रवाई की जानकारी देते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया है कि फिलहाल इस पूरे मामले की छानबीन जारी है. हालांकि इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की जानकारी देने वाले लोगों को बिहार पुलिस मुख्यालय 50 हजार रु का इनाम देगा.
एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि मामले को लेकर पुलिस महकमा गंभीर है
पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि इस मामले को पुलिस महकमा बहुत ही गंभीर है. मामले की गहराई से जांच की जा रही है. जल्दी ही दरिंदे पुलिस की गिरप्त में होंगे. इस मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.

Recent Comments