पटना(PATNA): राहुल गांधी के ये कहने पर कि सारे मोदी चोर हैं, दायर मानहानि केश में गवाही देने सुशील मोदी आज एमएलए-एमपी कोर्ट में पहुंचे थे. सुशील मोदी ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा था सारे मोदी चोर है. इस मामले में राहुल गांधी को सजा होनी चाहिए. राहुल गांधी के बयान से सुशील मोदी काफी आहत हुए इसलिए उन्होंने मानहानि का केस दर्ज करवाया था. हालांकि इस मामले में राहुल गांधी भी एक बार इस मुकदमे की वजह से पटना आ चुके हैं और अभी वह बेल पर हैं.
45 मिनट तक राहुल गांधी के वकील ने सुशील मोदी से किया सवाल
सुशील मोदी ने वकील को जवाब दिया कि उन्होंने कई जगह सभाएं की वहां राहुल गांधी के बयान के बाद लोगों ने उनका मजाक उड़ाया. राहुल गांधी के बयान के बाद पार्टी कार्यालय के लोग बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा उन्हें सुशील मोदी को अच्छा नहीं लगा इसलिए मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था.
यह था मामला
दरअसल लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि, 'सभी मोदी चोर' हैं. राहुल गांधी ने एक रैली में कहा था, 'आखिर सभी चोरों का नाम मोदी क्यों होता है. इस दौरान राहुल गांधी ने भगोड़े उद्योगपतियों ने नीरव और ललित मोदी का उदाहरण देते हुए इसका जिक्र किया था. राहुल गांधी ने कहा था, 'सारे चोरों के उपनाम मोदी क्यों है. राहुल गांधी के इस बयान से बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भड़क गए थे और उन्होंने कांग्रेस नेता के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराते हुए कहा राहुल गांधी के इस तरह के भाषण में मोदी टाइटल वाले व्यक्ति हैं, उनको चोर बताया गया है. इससे समाज में उनकी छवि धूमिल हुई है.'
Recent Comments