पटना(PATNA): बिहार में इन दिनों आरजेडी नेताओं के घर सीबीआई के रेड चल रही है. सीबीआई द्वारा किए जा रहे कार्रवाई को आरजेडी ने गलत ठहराया है. पार्टी प्रदेश कार्यालय में राज्यसभा सांसद मनोज झा ने प्रेस वार्ता करते हुए सीबीआई को चेतावनी दी है. सांसद मनोज झा ने कहा कि सीबीआई भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के इशारे पर ही विपक्ष के नेताओं के घर रेड कर रही है. यह गलत है.

मनोज झा ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के हरियाणा में मॉल को लेकर कार्रवाई की खबर मीडिया चला रही है वह भी गलत है.  सीबीआई को कार्रवाई करनी है तो हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर सांसद और मेयर के ऊपर करवाई करें. हमारे नेता ने सभी सबूत साक्ष्य के तौर पर सामने रख दिया है. आरजेडी सांसद मनोज झा यहीं नहीं रुके उन्होंने पत्रकारों को भी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि उपमुख्यमंत्री को लेकर जो खबरें चलाई जा रही हैं 48 घंटे के अंदर यदि खबरों का खंडन नहीं किया गया तो हम उन मीडिया हाउस पर मानहानि का मुकदमा करेंगे, जिन्होंने विंडो बनाकर तेजस्वी यादव का नाम खराब करने की कोशिश की है. मनोज झा ने कहा कि अभी हमारे नेता सावधान हैं यदि समर्थक सावधान हो गए तो फिर सीबीआई की टीम का क्या हाल होगा यह किसी को पता नहीं है. हालांकि मनोज सिन्हा ने संभलते हुए कहा कि सीबीआई के लोग यदि हमारे नेताओं के घर कार्रवाई करने जाते हैं तो समर्थक उन्हें गुलाब का फूल देकर स्वागत करेंगे. उन्होंने कहा यह सरकार आएंगी और जाएंगी लेकिन जो सरकारी कर्मचारी हैं उनका कार्य ठीक होना चाहिए अन्यथा आगे बहुत दिक्कतें होंगी.

वहीं नित्यानंद राय द्वारा उपमुख्यमंत्री पर किए जा रहे हमले को लेकर मनोज झा ने पलटवार किया है. मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव भैंस गाय का दूध की बात करते हैं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेता आम जनमानस का दूध निकालने में लगे हुए हैं.