पटना(PATNA): बिहार में राजनीतिक उठापटक के बीच पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर हैं. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बयान दिया था उसमें उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था कि ठीक से रहिए ये बिहार है नहीं तो ठंडा दिया जायेगा. आज उसी का पलटवार करते हुए बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा भी ठंडा करने की कला जानती है. ना तो गुंडाराज कायम होने दिया जाएगा और ना ही 24 में लोकसभा में जीतने के दावे को सफल होने देंगे. . 24 भी भाजपा का होगा और 25 भी भाजपा ही जीतेगी. 

यह भी पढ़ें:

बिहार के किस इंजीनियर के यहां विजिलेंस छापा में हुए करोड़ों कैश और जेवरात बरामद- जानिये 

बिहार में अकेले दम पर बनाएंगे सरकार 

सम्राट चौधरी ने कहा कि विपक्ष की दमदार भूमिका निभाई जायेगी और केंद्र से मिले एक एक पैसे का हिसाब लिया जायेगा. बिहार में विपक्ष को ठंडा रखने की बात करने वाले उपमुख्यमंत्री को कैसे ठंडा किया जाएगा यह हमलोग जानते हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में राजनीति की दो धाराओं के मिलन का जो घमंड है उसे तोड़ने का काम भाजपा करेगी. 2024 के लोकसभा में 40 सीट जीतने और 25 में बिहार में अकेले दम सरकार बनाने का काम किया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को थका हुआ कहते  हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब उनसे कुछ नहीं होगा. बिना सिद्धान्त के राजनीति करते हैं. बहरहाल बिहार में अपने एकमात्र साथी राष्ट्रीय लोकजनशक्ति पार्टी का नाम 2025 में बिहार में सरकार बनाने या लोकसभा चुनाव 2024 में उनकी भागीदारी की चर्चा नहीं करना भाजपा नेता भूल गए या इसमें भाजपा नेतृत्व की कोई रणनीति छुपी हुई है इसपर गिरा पर्दा उठने के बाद ही साफ साफ पता चलेगा.