पटना(PATNA): बिहार में संवैधानिक संकट उत्पन्न होने का आरोप विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने लगाया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि राजद लोकतंत्र का माखौल उड़ा रही है. चौधरी ने राजद नेताओं से संबंधित एक फोटो पोस्ट की है. उसमें उन्होंने लिखा है कि ‘बिहार में संवैधानिक संकट उत्पन्न हुआ है. बिहार विधान परिषद में उप-मुख्यमंत्री की कुर्सी पर राजद की राजमाता राबड़ी देवी विराजमान हैं. राजद लोकतंत्र का मखौल उड़ा रही है. राजद द्वारा लोकतंत्र को राजतंत्र में बदलने की कोशिश’ की जा रही है. 

दरअसल, चौधरी ने जो फोटो पोस्ट की है उसमें राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव एक तरफ दो कुर्सियों पर बैठे हैं. इसमें राबड़ी देवी जिस कुर्सी पर हैं उस पर एक तौलिया भी रखा है. चौधरी का दावा है कि जिस कुर्सी पर राबड़ी देवी बैठी हैं वह उप मुख्यमंत्री के लिए निर्धारित कुर्सी है. उस कुर्सी पर राबड़ी देवी का बैठना दिखाता है कि राजद द्वारा लोकतंत्र को राजतंत्र में बदलने की कोशिश की जा रही है.