बक्सर(BUXER): इन दिनों बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.जिससे बचने के लिए अलाव और रजाई का सहारा ले रहे है, लेकिन कई बार अलाव के सामने बैठने पर आगजनी की घटनाएं भी होती है, जिसमे लोग बुरी तरह से झुलस जाते है. एक ऐसी ही घटना बिहार के बक्सर जिले से शुक्रवार को सामने आई, जहां भीषण ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाकर ताप रही बुजुर्ग महिला जलकर बुरी तरह झुलस गई.
अस्पताल में चल रहा है ईलाज
वहीं इस घटना के बाद देर रात परिजनों ने सदर अस्पताल बक्सर के इमरजेंसी में भर्ती काराया, जहां उसका ईलाज चल रहा है.आपको बताये कि ये पूरी घटना धनसोइ थाना इलाके के शायमपुर मोहरिया गांव की है.जहां राजेन्द्र चौधरी की पत्नी ढेला देवी नाम की महिला ठंड से बचाव के लिए अलाव ताप रही थी, जिससे ये घटना हुई.
आग तापने के दौरान आग की तेज लपटो ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया
आग तापने के दौरान आग की तेज लपटो ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया जिससे बुरी तरह झुलस गई.जिसको देखकर एक छोटे बच्चे ने जलती महिला को देख हल्ला मचाया, तब लोगों ने आग पर काबू पाया. बक्सर सदर अस्पताल के इमरजेंसी में डुयूटी डॉ जीउत कुमार ने बताया कि महिला के शरीर पर बर्न का जख्म को देखते हुए इलाज किया जा रहा हैं.

Recent Comments