दुमका (DUMKA): झारखंड की उपराजधानी दुमका में रफ्तार का कहर देखने को मिला. दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कोठिया के पास रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

लखीकुंडी मोहल्ले के थे सभी युवक

हादसे में शामिल पांचों युवक दुमका शहर के लखीकुंडी मोहल्ले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मृतकों में शुभोदीप रॉय और मोहम्मद आसिफ शामिल हैं। वहीं, गंभीर रूप से घायल युवकों में मोहम्मद मिराज, मोहम्मद साबिर और मोहम्मद इम्तियाज शामिल हैं.

देवघर से लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, सभी युवक पहले सिउड़ी में मरीज को भर्ती कराने गए थे. वहां से लौटने के बाद वे घूमने के लिए देवघर गए थे. देवघर से वापस दुमका लौटते समय कोठिया टॉल प्लाजा के पास मोड़ पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार को शुभोदीप चला रहा था.

फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उमड़ी भीड़

दुर्घटना की सूचना मिलते ही दुमका के फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल और पोस्टमार्टम हाउस के बाहर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. दो युवकों की मौत से पूरे लखीकुंडी मोहल्ले में शोक का माहौल है.

PJMCH घायलों का चल रहा इलाज

गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों का इलाज पीजेएमसीएच में चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने वाहन को जब्त कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

रिपोर्ट : पंचम झा