बेतिया (BETTIAH): पश्चिम चंपारण जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने एक संदिग्ध विदेशी नागरिक को हिरासत में लिया है. उसके साथ एक स्थानीय युवक को भी पकड़ा गया है. दोनों से एसएसबी की टीम पूछताछ कर रही है. विदेशी नागरिक की पहचान ऑस्कर अगास्टो के रूप में हुई है, जो साउथ अमेरिका का निवासी बताया जा रहा है. वह एक महीने के वीजा पर नेपाल घूमने आया था. देर शाम मैनाटाड़ थाना क्षेत्र के बभनौली गांव के पास स्थित एसएसबी आउट पोस्ट पर चेकिंग के दौरान जवानों ने उसे पकड़ा.

एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि आस्कर अगास्टो को आगे की कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों के पास भेजा जा रहा है. जांच में यह भी सामने आया है कि बभनौली निवासी मिस्टर मियां नामक युवक ने उसे नेपाल पहुंचाने में मदद की थी. उसे भी हिरासत में लिया गया है.

सूत्रों के मुताबिक, बुधवार सुबह वीरगंज से एक व्यक्ति ने 500 डॉलर के लालच में ऑस्कर अगास्टो को “भारत दर्शन” कराने के बहाने सीमा पार करवाया और बसंतपुर सीमा से होकर मैनाटाड़ पहुंचाया, जहां वह फरार हो गया. मैनाटाड़ में ऑस्कर की मुलाकात मिस्टर मियां से हुई, जिसने उसकी मदद के लिए हामी भर दी. ऑस्कर ने 100 रुपये देने की बात कहते हुए उससे बाइक से नेपाल पहुंचाने का अनुरोध किया.

मिस्टर मियां ने अपनी अपाची बाइक पर उसे बैठाकर नेपाल की ओर ले जाना शुरू किया, लेकिन बभनौली आउट पोस्ट के पास एसएसबी जवानों को शक हुआ. रोककर जांच की गई तो पता चला कि वह विदेशी नागरिक है. जवानों ने पासपोर्ट और वीजा की जांच की और दोनों को हिरासत में ले लिया. एसएसबी अधिकारी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ऑस्कर अगास्टो का भारत आने का वास्तविक उद्देश्य क्या था. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और मामले की विस्तृत रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी गई है.