हाजीपुर(HAJIPUR): वैशाली जिले के राजापाकर विधानसभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा करने पहुंचे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम माझी के द्वारा लालू प्रसाद यादव के फैमिली पर हमला बोला है. जीतनराम माझी ने मगही में भाषण दिया तो कहा क हम NDA में पांच भाई पांच पांडव है. उन्होंने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि चोर मचाए शोर आज लालू यादव जेल गए है आज पटना में रहकर क्या काम कर रहे है सब देख रहा है.
राहुल-तेजस्वी पर जीतना मांझी का जोरदार हमला
जीतनराम मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव जमानत पर है. उन्होंने कहा कि चोरी में जेल गए है आज भी चोरी का आदत नही गया है. जननायक कर्पूरी ठाकुर को आम जनता ने जननायक का पदवी दिया, भारत सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया. अब यह लोग जननायक राहुल गांधी को पैदा कर दिया यही चोरी कर रहा है.
ई 2 फीट के छोकरा कल चोरी करने लागेगा
जीतनराम मांझी ने कहा कि 2 फीट के छोकरा को जननायक कह रहा है. यही चोरी करने लगेगा. यह लोग के वोट देवे के जरूरी न हई. जीतनराम मांझी ने कहा कि महागठबंधन के उम्मीदवार को वोट देने की जरूरत नहीं है इनका परिवार कुछ स्वतंत्रता सेनानी नहीं है और ना ही स्वतंत्रता सेनानी के केस में यह लोग जेल गए थे. यह लोग चोरी के केस में जेल गए थे. NDA की उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की है.

Recent Comments