टीएनपी डेस्क(TNP DESK): इस दुनिया में मां के ममता के अलावा सब कुछ बिकाऊ है. कहा जाता है कि दुनिया में आपको सब कुछ मिल सकता है. आप सब कुछ ख़रीद सकते है. लेकिन मां को नही. एक मां अपने बच्चों के लिए दुनिया के हर मुश्किलों से लड़ जाती है और उसको सुरक्षित रखती है. चाहे वह इंसान हो या कोई जानवर. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक मुर्गी अपने बच्चों को बचाने के लिए जहरिले कोबरा से भिड गई.
मां के सामने कोई ताकत नहीं टिक सकती
आप लोगों ने सुना होगा कि दुनिया में सबसे बड़ा योद्धा मां होते है इसके आगे कोई भी मुश्किल टीक नहीं पाती है. वह अपने बच्चों को बचाने के लिए कुछ भी कर सकती है.वायरल वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है जहां एक छोटी सी मुर्गी अपने बच्चों की जान बचाने के लिए कोबरा से भिड़ गई.और सिर्फ भीड़ी ही नहीं काट-काटकर उसकी हालत भी खराब कर दी.
काफ़ी दिलचस्प है सांप और मुर्गी का वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि कैसे एक मुर्गी अपने तीन चार चूजों के साथ बैठी हुई है तभी अचानक वहां एक कोबरा सांप आता है और चूजों को निगलने की कोशिश करने लगता है.जैसी ही मुर्गी देखती है कि उसके बच्चों पर सांप ने हमला किया है. वह कुछ नहीं सोचती है और कोबरा पर हमला कर देती है.वीडियो में देखा जा रहा है कि छोटी सी मुर्गी सांप पर भारी पड़ रही है.वीडियो को देख कर लोग भी हैरान हो रहे है और कह रहे है कि एक मां ऐसी ही होती है.
अब तक वीडियो को मिल चुके है मिलियन व्यूज
दरसल वीडियो में जो देखा जा रहा है वह बिल्कुल सच है क्योंकि भले ही यह मुर्गी छोटी है लेकिन वह एक मां है और मां से ताकतवर कोई नहीं होता.जब एक मां अपने बच्चों को बचाने के लिए किसी भी मैदान में उतरती है तो हारने की कोई गूंजाईश नहीं छोड़ती.वीडियो में वही देखा जा रहा है लोगों को आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है कि एक मुर्गी कैसे कोबरा को हरा सकती है.वीडियो को अब तक मिलियन व्यूज मिल चुके है. लोग इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे है लाइक शेयर कमेंट भी कर रहे है.
वीडियो पर आ रहे है काफी ज्यादा कमेंट
आपको बता दें कि मुर्गी के इस हैरान कर देनेवाली वीडियो को ट्विटर पर@TheeDarkCircle नाम की आईडी से शेयर किया गया है.साहसिक वीडियो को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है.वीडियो के कैप्शन में लिखा है यह डायनासोर की वंशज है.वीडियो देख एक यूजर ने लिखा है, ‘मां किसी भी रूप में हो, अपने बच्चों के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. दूसरे यूजर ने कहा ‘मुर्गी ने साबित कर दिया कि हिम्मत किसी के आकार पर नहीं, इरादे पर निर्भर करती है.
Recent Comments